हर बात यहां ख़्वाब दिखाने के लिए हैतस्वीर हकीक़त की छुपाने के लिए हैमहके हुए फूलों में मुहब्बत है किसी कीये बात महज़ उनको बताने के लिए हैचाहत के उजालों में रहे हम भी अकेलेबस साथ निभाना तो निभाने के लिए हैमाज़ी के जज़ीरे का मुक़द्दर है अंधेरागुज़रा हुआ लम्हा तो रुलाने के लिए है ये चांद की बातें, वो रफाकत की कहानी आंगन में सितारों को बुलाने के लिए है चाहत, ये मरासिम, ये रफाकत, ये इनायत इक दिल में किसी को ये बसाने के लिए हैं 'फ़िरदौस' शनासा हैं बहारों की रुतें भीमौसम ये खिज़ां का तो ज़माने के लिए है-फ़िरदौस खान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment